शिवराज का विकेट लाकर दूंगा, कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले दीपक जोशी, किस गेंद पर शिवराज की गिल्लियां बिखरेगी, जानता हूं
कांग्रेस में शामिल होने के बाद दीपक जोशी ने जमकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला। दीपक जोशी ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में उस सीट से नहीं लाड़ूंगा जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काम किया है। दीपक जोशी ने कहा कि शिवराज जी जीरो है और मैं हीरो हूं। दीपक जोशी ने कहा कि किस गेंद पर शिवराज की गिल्लियां बिखरेंगी, मैं यह अच्छी तरह से जानता हूं और अगर पार्टी उनको मौका देगी तो शिवराज जी का विकेट लाकर दूंगा। दीपक जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर बुधनी से टिकट देगी तो तीन-चार दिन में तैयारी शुरू कर दूंगा। हालांकि कमलनाथ ने कहा कि दीपक जोशी के टिकट पर फैसला कार्यकर्ता लेंगे।
पिता के सम्मान के लिए छोड़ी भाजपा : कांग्रेस में शामिल होने का कारण बताते पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि उनकी पिता ने उनको विरासत में ईमानदारी थी, लेकिन जिस प्रकार से पिछले कुछ समय से संगठन और सरकार में भ्रष्टाचार और बंदरबांट का मामला चल रहा है उससे दुखी होकर उन्होंने भाजपा को छोड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि पिता के सम्मान के लिए वह पिछले ढाई सालों से आवाज उठा रहे थे, लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी एक नहीं सुनी।
शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार : पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि वे किसी पद या टिकट के लिए कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं। दीपक जोशी ने कहा वह सौदेबाजी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी कहेगी, तो वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और उन्होंने समकालीन राजनीति में काम किया है और वह उनके दांवपेंच को अच्छी तरह जानते हैं और कार्यकर्ताओं और जनता के दम पर उनको चुनाव में हराएंगे।