अगले 2-3 दिन में कांग्रेस की दूसरी सूची, शिवराज पर कमलनाथ का तंज, बुधनी मेंं कलाकर वर्सेज कलाकार का मुकाबला
भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी विधानसभा सीट से रामायण-2 सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को टिकट देने के बाज आज कमलनाथ ने सीएम पर तंज कसा।
कमलनाथ ने कहा कि हमने 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें 65 उम्मीदवार 50 उम्र से कम के है और सूची में 19 महिलाएं शामिल हैं। वहीं कांग्रेस में टिकट घोषित होने के बाद कई नेताओं की बगावत पर कमलनाथ ने कहा कि टिकट के लिए 4 हजार से अधिक दावेदार थे और सभी कहते हैं कि में जीतने वाला हूं। कभी भी सर्व सहमति में कोई नाम नहीं आ पाता है। कमलनाथ ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में आज तक कोई दावेदार नहीं मिला, जो अपना आवेदन देकर कहे कि मैं हारने वाला हूं। जंहां तक नाराजगी की बात है तो सभी से चर्चा की जा रही है।
वहीं कमलनाथ ने कहा कि शेष सीटों पर अगले दो-तीन दिन में प्रत्याशी घोषित कर देंगे। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के विधानसभा टिकटों पर कहा कि वहां नकुलनाथ टिकटों की घोषणा करेंगे। छिंदवाड़ा के टिकटों की घोषणा पहले छिंदवाड़ा से होगी फिर दिल्ली से। वहीं छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ने पर कमलनाथ बोले मुझे चुनाव लड़ने का शौक है और न डर,सबने कहा लड़िए तो मैं चुनाव लड़ रहा हूं।
कमलनाथ ने यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। आज मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर-1 है और सभी व्यक्ति भ्र्ष्टाचार के शिकार या गवाह हैं। कमलनाथ ने कहा कि आज के मतदाता और पहले के मतदाता में बहुत अंतर है और जनता बहुत समझदार है।कमलनाथ ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि अलायंस केंद्र स्तर पर है। जहां तक मध्यप्रदेश की बात है तो समाजवादी पार्टी के साथ चर्चा चल रही है और हम चाहते है कि भाजपा को हारने के लिए सपा हमारा साथ दें।