भाजपा से आए 7 नेताओं को टिकट : पार्टी ने हाल ही में भाजपा से आए 7 नेताओं को टिकट दिया है। दीपक जोशी को खातेगांव, बदनावर से भंवर सिंह शेखावत, अभय मिश्रा को सेमरिया, जावद से समंदर पटेल, होशंगाबाद से गिरजाशंकर शर्मा, भिंड से राकेश सिंह चतुर्वेदी, निवाड़ी से अमित राय को उम्मीदवार बनाया गया है।
11 महिलाओं को मौका : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 11 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। धार से प्रभा गौतम, बीना से निर्मला सप्रे, खुरई से रक्षा राजपूत, रहली से ज्योति पटेल और सागर से निधि जैन को चुनाव मैदान में उतारा गया है। नेपा नगर से गेंदूबाई, सारंगपुर से कला मालवीय, कुरवाई से रानी अहिरवार चुनाव लड़ेंगीं। गाडरवाड़ा से सुनीता पटेल, बांधवगढ़ से सावित्री सिंह परस्ते, धौहनी से कमलेश सिंह चुनाव मैदान में हैं।
6 विधायकों के टिकट कटे : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 6 विधायकों के टिकट कटे हैं। सुमावली में अजब सिंह कुशवाह, मुरैना में राकेश मावई, गोहद में मेवराम जाटव, सेंधवा में ग्यारसी लाल रावत, बड़नगर में मुरली मोरवाल और ब्यावरा में रामचंद्र दांगी का टिकट काट दिया गया है।
3 सीट पर बदले टिकट : कांग्रेस ने पहली सूची में घोषित तीन सीटों पर टिकट बदले हैं। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटगांव से शेखर चौधरी की जगह मौजूदा विधायक एनपी प्रजापति को टिकट दिया गया है।
केवल आमला बाकी : कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी अब तक कुल 229 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। केवल आमला से उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाकी है। यहां से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का दावा मजबूत हैं। हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है और मामला कोर्ट में हैं।