भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार तबाड़तोड़ प्रदेश में नए जिले बनाने का एलान कर रही है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मैहर को जिला बनाने संबंधित कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि मैहर को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही थी जिसको भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले पूरा कर दिया है।
जनआशीर्वाद यात्रा में जिला बनाने की घोषणा- प्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा की ओर से निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा के आज सतना पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की। उन्होंने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की और इस संबंध में प्रशासनिक प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे।
चित्रकूट से शुरु हुई भाजपा की जनआशीर्वाद आज सुबह मैहर के पंधा बैरियर से प्रारंभ हुई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री रामखेलावन पटेल, सतना सांस गणेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने आज यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांढुर्णा (छिंदवाड़ा), नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को भी नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। मैहर को जिला बनाने की अधिसूचना जारी होने के बाद मैहर प्रदेश का 55वां जिला हो जाएगा।