Madhya Pradesh election news : नेशनल एजुकेटेड युथ विंग (NEYU) के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राधे जाट ने कहा कि 2023 के मध्य प्रदेश के चुनाव बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर होने चाहिए। रोजगार इतने कम हैं कि गांव के लोगों किसानों ने नौकरी की उम्मीद ही छोड़ दी है।
उन्होंने कहा कि माना कि सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती लेकिन कम से कम आर्थिक गतिविधियां तो बढ़ा ही सकती थी। लोग सशक्त होते आगे बढ़ते ऐसे मायूस नहीं। हाटपिपलिया में मध्यप्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट और उद्योग क्षेत्र जैसे कई वादे किए। लेकिन ये सब बेमानी है। जमीन पर किसान बेहाल है और रोजगार के बारे में पूछते ही नौजवानों की आंखें जैसे नम होने लगती हैं। उन्हें याद आती है वो पढ़ाई लिखाई जो बेकार चली गई।