SUV overturned: मध्यप्रदेश के सागर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) के प्रचार में लगी एक एसयूवी (SUV) के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेहली पुलिस थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि शनिवार शाम बरग्रोन बरखेड़ा और जून गांवों के बीच जब हादसा हुआ तो उसमें आठ लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि 3 पीड़ितों की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई जबकि 5 का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश अहिरवार (40), संतोष अहिरवार (59) और लखनलाल अहिरवार (65) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।