Madhya Pradesh Assembly elections 2003: एक नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश का विभाजन हुआ और छत्तीसगढ़ के रूप में एक नए राज्य का उदय हुआ। पृथक राज्य बनने से 90 विधानसभा की सीटें छत्तीसगढ़ में चली गईं। इसलिए मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें रह गईं। चुनाव में 3 करोड़ 19 लाख 36 हजार 518 मतदाताओं में से 67.25 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था।
इस चुनाव में चुनाव परिणाम में भाजपा को 173, कांग्रेस 38, बसपा 2, माकपा 1, सीपीआई 1, समाजवादी पार्टी 7 और निर्दलीय और अन्य 8 प्रत्याशी विजयी रहे थे।