आदिवासी बच्चों को मुफ्त स्कूली सामान

रविवार, 13 सितम्बर 2009 (13:08 IST)
छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी आश्रम शालाओं में रहने वाले लगभग 72 हजार स्कूली बच्चों को मुफ्त में स्वेटर, जूते, मोजे एवं अच्छी गुणवत्ता के बस्ते उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री रमनसिंह ने आदिम जाति कल्याण विभाग की शुक्रवार को यहाँ हुई समीक्षा बैठक में विभाग के इस प्रस्ताव पर अपनी सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रस्ताव के अनुरूप इसके लिए उचित आवंटन भी दिया जाएगा।

डॉ. सिंह ने कहा कि इसके साथ ही बस्तर संभाग में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, सरगुजा संभाग में दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड और बैगा आदिवासी बहुल कवर्धा जिले में भारत एल्युमिनियम कंपनी जैसे प्रतिष्ठानों से सहयोग लिया जाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें