जेब में होगी रेल लुटेरों की कुंडली

शुक्रवार, 13 मार्च 2009 (11:25 IST)
रेलवे क्षेत्र और ट्रेनों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश अब पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच सकेंगे। रेलवे पुलिस ने ऐसे अपराधियों की कुंडली तैयार की है, जिसकी मदद से ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान अपराधी आसानी से पकड़े जा सकते हैं।

गुरुवार को एडीजी रेल ऋषि शुक्ला की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई। इसमें जीआरपी में दर्ज पिछले तीन साल के प्रकरणों और शिकायतों की समीक्षा की गई।

अपराधों में कमी लाने और फरार 100 से अधिक अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया है कि ट्रेनों में गश्त करने वाले जीआरपी के जवान अब अपराधियों की कुंडली अपने पास रखेंगे। इसके लिए एक डायरी बनाई जाएगी। इसमें बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड व फोटोग्राफ्स सहित अन्य दस्तावेज भी होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें