नई पीढ़ी को सिखाएँगे मुकुल शिवपुत्र

शुक्रवार, 22 मई 2009 (10:39 IST)
पं. कुमार गंधर्व के सुपुत्र ख्यात गायक मुकुल शिवपुत्र नई पीढ़ी को ख्याल गायिकी की विरासत सौंपेंगे। उन्हें मध्यप्रदेश में शुरू हो रहे ख्याल गायिकी केन्द्र का प्रमुख नियुक्त किया गया है। साथ ही सावन माह में आयोजित होने जा रहे संगीत समारोह 'मल्हार' की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है।

अपने स्वास्थ्य के कारण पिछले दिनों चर्चा में रहे मुकुल शिवपुत्र इन दिनों गाँधी भवन में हैं। यहाँ के विश्रामगृह में संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने गुरुवार को उनसे मुलाकात की।

शिवपुत्र की कुशलक्षेम जानने के बाद संस्कृति मंत्री ने उनसे आग्रह किया कि वे भोपाल में रहकर नई पीढ़ी को ख्याल गायिकी का प्रशिक्षण दें। इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए शिवपुत्र ने कहा कि वे पिछले दिनों के बुरे अनुभव से उबर गए हैं और इन दिनों अपने अभ्यास पर ध्यान दे रहे हैं। नई पी़ढ़ी को ख्याल गायिकी सिखाना उनके लिए आनंददायक होगा।

शिवपुत्र की सहमति मिलने के बाद संस्कृति विभाग ख्याल गायिकी केन्द्र की स्थापना की कवायद में जुट गया है। संस्कृति संचालक श्रीराम तिवारी ने बताया कि ख्याल गायिकी केन्द्र का उद्घाटन मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन में 25 मई को होगा।

यहाँ गुरु-शिष्य परम्परा से विद्यार्थी ख्याल गायिकी की बारीकियाँ सीख सकेंगे। इसके साथ ही संस्कृति विभाग सावन के महीने में तीन दिवसीय संगीत समारोह 'मल्हार' के आयोजन की तैयारी कर रहा है। इस आयोजन की रूपरेखा तैयार करने का जिम्मा भी शिवपुत्र को दिया गया है। शिवपुत्र को पिछले दिनों बदहाली में देखा गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें