निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए कार्यशाला

शुक्रवार, 22 मई 2009 (12:41 IST)
केन्द्र सरकार की योजनाओं में मध्यप्रदेश के नंबर ब़ढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग अब रणनीति बनाकर काम करेगा। निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए संभाग स्तर पर अधिकारियों की क्लास लगाई जाएगी।

क्लास में बताया जाएगा कि पुरस्कार पाने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है। उन संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी जो पहले पुरस्कार के लिए निरीक्षण दल में शामिल रह चुकी हैं। इस प्रयोग को जून-जुलाई में किए जाने की तैयारी की जा रही है। केन्द्र सरकार संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत अच्छा काम करने वाली पंचायत, विकासखंड और जिलों को पुरस्कृत करती है। इसके लिए स्वतंत्र एजेंसियों से भेजे गए प्रस्तावों की जमीनी सच्चाई पता लगवाई जाती है।

नहीं मिली पुरस्कार राशि : गत वर्ष घोषित किए गए निर्मल ग्रामों को अभी भी पुरस्कार राशि का इंतजार है। इन निर्मल ग्रामों में प्रदेश के 682 में से इंदौर जिले के 56 ग्राम भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि निर्मल ग्रामों की पुरस्कार राशि केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को दी जाती है जिसका जिला स्तर पर वितरण किया जाता है। वर्ष 2007-08 के लिए घोषित निर्मल ग्रामों को पुरस्कार राशि अभी तक नहीं मिली है। सूत्र बताते हैं कि यह राशि फिलहाल राज्य सरकार के पास भी नहीं पहुँची है। 17 अक्टूबर 2008 को हिसार (हरियाणा) में हुए पुरस्कार समारोह को अब तक 7 माह बीत चुके हैं।-नईदुनिया

वेबदुनिया पर पढ़ें