प्रत्येक जिले में होंगे दो एबीएल स्कूल

प्रदेश में अगले शिक्षा सत्र से हर जिले में दो एबीएल सेम्पल स्कूल रहेंगे। इसमें बच्चों को पढ़ाने से लेकर परीक्षा तक की प्रणाली अलग रहेगी। यह प्रयोग पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जा रहा है। अगर यह सफल रहा तो सभी स्कूलों पर लागू होगा।

तमिलनाडु की तर्ज पर मध्यप्रदेश ने एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग (एबीएल) प्रोग्राम लागू करना तय किया है। इसके तहत शिक्षा केंद्र ने सभी जिला परियोजना समन्वयकों को 18 मार्च को आदेश जारी किए हैं कि हर जिले से दो सरकारी प्राथमिक स्कूलों को सेम्पल एबीएल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए।

इन स्कूलों की सूची मुख्यालय भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन चयनित स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा में 1 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र के तहत अध्ययन, अध्यापन से लेकर परीक्षा तक एबीएल प्रणाली का उपयोग किया जाएगा।-नईदुनिया

वेबदुनिया पर पढ़ें