फिर एक तेंदुए की मौत

शनिवार, 14 मार्च 2009 (10:54 IST)
गुरुवार की शाम बाँधवगढ़ नेशनल पार्क के कलवाह वन परिक्षेत्र में एक मादा तेंदुआ मरा पाया गया।

हालाँकि पार्क प्रबंधन इन्फेक्शन से मादा तेंदुए की मौत होना बता रहा है और शिकारियों द्वारा बिछाए गए तार की आशंका के चलते प्रबंधन मैटल डिटेक्टर से लोहे के तार को खोज रहा है।

बाँधवगढ़ नेशनल पार्क के कलवाह वन परिक्षेत्र के उत्तर बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 264 में गुरुवार को एक मादा तेंदुए का शव मिला। मादा की उम्र 9 से 10 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें