मध्यप्रदेश के जबलपुर में चंद रुपए देकर बच्चों से शराब की तस्करी कराए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार को संदेह के आधार पर हनुमानताल थाना क्षेत्र में दो बच्चों के स्कूली बैगों की तलाशी ली गई जिसमें से देशी शराब की 24 बोतले मिली।
सिंधी केम्प निवासी लगभग 12 और 13 साल के ये बच्चें शराब की बोतले लेकर आटो में बैठकर जा रहे थे, इन्हें बोहरबाग के पास पकड़ा गया। ये बच्चे शराब लेकर तलैया में लक्ष्मीकुमार नाम के व्यक्ति के पास जा रहे थे।
शाला छोड़ चूके इन बच्चों को इस काम के लिए चालीस रुपए मिलने थे। इस मामले में एक ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।