ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार

शनिवार, 12 सितम्बर 2009 (11:37 IST)
पुलिस ने यहाँ खजराना इलाके से एक युवती को गिरफ्तार कर उसके पास से पौने तीन लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल गाँधीग्राम खजराना से रजिया खान (22) को गिरफ्तार कर उसके पास से 28 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है इसकी अनुमानित कीमत पौने तीन लाख रुपए है। पुलिस के अनुसार यह महिला काफी दिनों से इस क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचने का कार्य कर रही थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें