मैं ही कोर्ट, मैं ही न्यायाधीश हूँ!

रविवार, 24 मई 2009 (11:10 IST)
दो दिन बाद से शुरू होने वाली एमएड परीक्षा को लेकर विवाद तेज हो गया है। परीक्षा निरस्त कराने की माँग को लेकर बरकतउल्ला विवि में शनिवार को दिनभर हंगामे की स्थिति बनी रही। परीक्षा संबंधी मसले को लेकर विवि पहुँचे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ताओं व कुलपति के बीच जमकर बहस हुई।

इस दौरान कुलपति ने छात्रों की बात सुनने से इनकार करते हुए दो टूक जवाब दिया कि मैं ही कोर्ट व न्यायाधीश हूँ, मेरा फैसला ही अंतिम फैसला होगा।

कुलपति कक्ष में संगठन कार्यकर्ताओं और कुलपति प्रो. रवीन्द्र जैन के बीच गर्मागर्म बहस काफी देर तक चली। छात्र दोपहर से शाम तक कुलपति के निर्णय का ही इंतजार करते रहे।

विवि में सारा दिन हँगामे की आशंका के चलते तनाव की स्थिति बनी रही। हालाँकि घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी के चलते कोई ब़ड़ा विवाद नहीं हो सका। किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर सत्य भवन के तीनों गेट बंद कर दिए गए थे। कुलपति ने किसी भी छात्रनेता से मिलने से इनकार कर दिया था। (नईदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें