लाडली लक्ष्मी योजना की अमेरिका में प्रशंसा: झा

गुरुवार, 10 जून 2010 (14:51 IST)
भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा सहित विश्व के अनेक राष्ट्र इस योजना को अपनाने की बात कर रहे हैं।

झा ने आज यहाँ पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रशंसा मिल रही है।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव कर राष्ट्रीय अपराध कर रही है। उन्होंने कहा कि बीपीएल के खाद्यान्न कोटे को भी केन्द्र सरकार कटौती करने से परहेज नहीं कर रही है।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अनैतिक कार्यो एवं जनहित की अनदेखी करने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके निर्वाचन रद्द कर वापस बुलाने की व्यवस्था संविधान में लागू होनी चाहिए।

उन्होंने भोपाल गैस कांड के अपराधी एंडरसन को भोपाल लाने के लिए ठोस कदम उठाने की माँग केन्द्र सरकार से की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें