वोटरों की संख्या में उलटफेर

शनिवार, 14 मार्च 2009 (11:31 IST)
विधानसभा चुनाव के बाद से प्रदेश में वोटरों की संख्या में भारी उलटफेर हो गया है। करीब ढाई महीने में पूरे प्रदेश में लाखों नाम कटे और जुड़े हैं। सबसे मतदाताओं की संख्या में सबसे ज्यादा वृद्धि रायपुर और दुर्ग जिले में हुई है। दोनों जिलों में क्रमशः एक लाख 74 हजार व एक लाख से अधिक नए नाम जुड़े हैं। वहीं, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में वोटरों की संख्या कम हुई है।

विधानसभा चुनाव के दौरान सरगुजा में करीब 13.14 लाख वोटर थे। ताजा संशोधन में वहॉं करीब 75 हजार से अधिक नए वोटरों के नाम जोड़े गए। वहीं, 91 हजार से अधिक के नाम हटा दिए गए हैं।

इसी वजह से वहॉं विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार लगभग 15 हजार वोटर कम हो गए हैं। इसी तरह दंतेवाड़ा और नारायणपुर में भी विधानसभा चुनाव के बाद वोटरों की संख्या कम हुई है। दंतेवाड़ा 728 व नारायणपुर में 132 वोटर कम हो गए हैं।-निप्र

वेबदुनिया पर पढ़ें