शिक्षकों का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009 (11:01 IST)
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन करने के लिए शिक्षा विभाग ने डैडलाइन यानी आखिरी तारीख तय कर दी है। सभी जिलों को 29 अप्रैल तक शिक्षकों की ताजा स्थिति ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रत्येक शिक्षक को एक यूनिक कोड दिया है। इस यूनिक कोड के जरिए शिक्षक का ऑनलाइन डाटा स्टोर किया जाता है।

शिक्षा विभाग ने बीते साल शिक्षकों के नाम, मूल संस्था, पदस्थापना सहित अन्य जानकारियाँ ऑनलाइन की थीं किंतु इस दौरान कई शिक्षकों का इधर से उधर तबादला हुआ। वहीं बड़ी संख्या में प्राचार्य के पद भी भरे गए। कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए, लेकिन इनकी ताजा स्थिति अपडेट नहीं की जा सकी।

शिक्षा विभाग की योजना हर दिन अपडेट जानकारी रखने की है, पर महीनों से डाटा अपडेट नहीं हो सका। इस कारण विभाग ने अब सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ताजा स्थिति ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 29 अप्रैल तक की डैडलाइन भी तय कर दी गई है। इसके लिए भी जिलों को बैठकें करके प्रत्येक शिक्षक का पूरा सर्विस रिकॉर्ड एकत्र करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी की जानकारी पहले से है, तो उसे जाँचने और अपडेट करने के निर्देश हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें