गाँव की पंचायत में सरपंच की हत्या

सोमवार, 20 अप्रैल 2009 (12:20 IST)
जिले के बांगों पुलिस थाना क्षेत्र के आमाटिकरा गाँव में चल रही पंचायत के दौरान सरपंच ग्राम पंचायत के समय सरपंच रामसिंह (50) पर एक ग्रामीण संबलसिंह गोंड ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

आमाटिकरा गाँव में सूत्रों ने बताया कि यह पंचायत जयरामसिंह के घर पर उसके द्वारा गाँव की ही एक युवती को भगाकर ले जाने पर बुलाई गई थी। गाँव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी जब्त कर ली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें