सांप्रदायिक तनाव के बाद अशांत महिदपुर तहसील में स्थिति नियंत्रण में है, किंतु तनाव को देखते हुए गुरुवार को भी कर्फ्यू जारी रहा।
बोर्ड परीक्षा के कारण विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र के आधार पर केंद्र तक जाने-आने की अनुमति दी गई। दोपहर को 2 घंटे के लिए केवल महिलाओं को कर्फ्यू में छूट दी गई।
पुलिस ने अब तक 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। 10 मार्च को मिलादुन्नबी जुलूस के पश्चात पहले पुलिस और असामाजिक तत्वों के बीच भिड़ंत और फिर दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हो जाने के बाद प्रशासन ने महिदपुर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया था।
कर्फ्यू की वजह से लोगों को धुलेंडी पर्व घरों में ही मनाने को मजबूर होना पड़ा। वहीं आम उपयोग की वस्तु पानी, दूध, सब्जी और अन्य सामग्री के लिए लोग तरस गए। गुरुवार को माशिमं की परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र के आधार पर केंद्रों तक जाने की अनुमति दी गई, जबकि विवि और स्थानीय परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई हैं। विवाद के दौरान क्षतिग्रस्त मकानों में रहने वाले और घायलों के परिवार को प्रशासन द्वारा राहत राशि प्रदान की गई है।