महिला का गुस्सा कहर बनकर टूटा

गुरुवार, 16 अप्रैल 2009 (11:37 IST)
पुलिस के सामने भला एक महिला की क्या बिसात। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो बिलकुल गलत सोचते हैं क्योंकि मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक महिला का गुस्सा दो पुलिसवालों पर कहर बन कर ऐसा टूटा कि उनके होश फाख्ता हो गए।

हरदा जिले के छीपावड़ क्षेत्र के भगवानपुरा गाँव की निवासी रुक्मिणी बाई ने पहले तो प्रधान आरक्षक गुलाब ठाकुर को गुस्से में काट लिया। इतने पर भी उसका क्रोध शांत नहीं हुआ तो उसने अपने पालतू कुत्ते से कांस्टेबल करण को भी कटवा दिया। बात यही नहीं थमी नाराज महिला ने दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी।

आखिर रुक्मिणी बाई को गुस्सा क्यों आया। ग्रामीणों के अनुसार रुक्मिणी के पति बुद्धू कोरकू को पुलिस किसी मामले में परेशान करती थी जिससे भीतर ही भीतर रुक्मिणी पुलिसकर्मियों से बेहद नाराज थी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रधान आरक्षक गुलाब और आरक्षक करण एक फरार आरोपी की तलाश में गाँव गए थे। वहाँ किसी बात पर रुक्मिणी और उसके पति बुद्धू के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प हुई।

इसी मामले को लेकर नाराज महिला ने यह हंगामा कर दिया। बहरहाल पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें