मुकुल शिवपुत्र अवसाद से ग्रस्त

शुक्रवार, 15 मई 2009 (11:58 IST)
प्रख्यात गायक मुकुल शिवपुत्र अवसाद से ग्रस्त हैं और कोई अज्ञात भय या चिंता उनके मन-मस्तिष्क पर इस कदर हावी है कि वे किसी एक स्थान पर रुकना नहीं चाहते हैं।

शास्त्रीय संगीत के दिग्गज गायक स्व: कुमार गंधर्व के पुत्र मुकुल को मंगलवार को होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर नशे में बेसुध और बीमार हालत में पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

होशंगाबाद से उन्हें भोपाल लाया गया, लेकिन कल सुबह उन्होंने बिना किसी को बताए फिर रेलवे स्टेशन का रुख कर लिया। हालाँकि वहाँ कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और बाद में रेलवे पुलिस की मदद से शिवपुत्र को उनके मित्र के निवास पर ले जाया गया।

शिवपुत्र की जाँच करने वाले वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. आर.एन. साहू ने कहा कि प्रथम दृष्टया यही लगता है कि वे अवसाद और किसी अज्ञात भय से ग्रस्त हैं। उन्हें व्यवस्थित रूप से उपचार की आवश्यकता है और इसके लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि संभवतः यही कारण हैं कि वे किसी एक स्थान पर रुकना नहीं चाहते हैं।

गौरतलब है कि इससे पूर्व मई के प्रथम सप्ताह में शिवपुत्र को भोपाल के एक मंदिर में बदहाली की स्थिति में देखा गया था। यह खबर मीडिया की सुर्खी बनने पर वे लापता हो गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें