LIVE : महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग आज, 4,136 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत EVM में होगी बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 20 नवंबर 2024 (00:46 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: महाराष्‍ट्र में वोट फॉर नोट पर बवाल, चुनाव आयोग ने रुकवाई विनोद तावड़े और क्षितिज ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट भी देगा ऑनलाइन सुनवाई का विकल्प। दिल्ली-एनसीआर में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, पल पल की जानकारी...


12:46 AM, 20th Nov
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान होगा। इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
 
चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और कई केन्द्रीय मंत्रियों जैसे प्रमुख नेताओं ने अपने अपने उम्मीदवारों के लिए राज्य में प्रचार किया।
 
सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घटक हैं। गठबंधन को महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘माझी लाडकी बहिण’ जैसी अपनी लोकप्रिय योजनाओं की बदौलत सत्ता में बने रहने की उम्मीद है।
 
भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रमुखता से ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ और ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ जैसे नारे लगाए। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि महायुति इन नारों के जरिये धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है।
 
कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के घटक वाले महा विकास आघाडी (एमवीए) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ और प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘एक है तो सेफ हैं’’ नारे की आलोचना की।
 
भाजपा के सभी सहयोगी दलों ने इन नारों का समर्थन नहीं किया। अजित पवार ने खुद को इनसे अलग कर लिया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नारों का मतलब स्पष्ट करने का प्रयास किया, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
 
एमवीए गठबंधन ने जाति आधारित गणना, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करके सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रचार का मुकाबला किया। विपक्ष का लक्ष्य उन मतदाताओं से अपील करना था जो सरकार द्वारा उपेक्षित महसूस करते थे।
 
मतदान से पहले,भाजपा ने सोमवार को एक नया विज्ञापन अभियान शुरू किया। इसमें विपक्षी एमवीए पर हमला किया गया और मतदाताओं से ‘‘कांग्रेस को ना कहने’’ का आग्रह किया गया है।
 
विज्ञापन अभियान में अतीत की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख किया गया है जिनमें 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला और पालघर में साधुओं की हत्या जैसी घटनाएं शामिल हैं।
 
सत्तारूढ़ एमवीए में शामिल भाजपा 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
 
एमवीए में शामिल कांग्रेस 101 पर, शिवसेना (यूबीटी) 95 पर और राकांपा (शरदचंद्र पवार) 86 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं। बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
 
पिछले विधानसभा चुनाव (2019) की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे।
 
इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि 30 अक्टूबर तक पंजीकृत मतदाताओं की अद्यतन संख्या 9,70,25,119 है। इनमें 5,00,22,739 पुरुष मतदाता, 4,69,96,279 महिला मतदाता और 6,101 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 6,41,425 है, जबकि सशस्त्र बलों के सेवा मतदाताओं की संख्या 1,16,170 है।
 
महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या 96,654 थी। मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के कारण यह वृद्धि की गई है। राज्य सरकार के लगभग छह लाख कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जाएंगे।
 
राज्य में 15 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद से विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई में 252.42 करोड़ रुपये की नकदी और वस्तुएं जब्त की गईं। जब्त की गई वस्तुओं में 63.47 करोड़ रुपये नकद, 33.73 करोड़ रुपये मूल्य की 34,89,088 लीटर शराब शामिल है। इसके अतिरिक्त, 32.67 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और 83.12 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातु (सोना-चांदी) भी जब्त की गई है।
 
इसी अवधि के दौरान ‘सी-विजिल’ ऐप के माध्यम से राज्य भर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 2,469 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 2,452 शिकायतों (99.31 प्रतिशत) का तत्काल निस्तारण कर दिया गया।
 

10:49 PM, 19th Nov
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी गौरव मेहता और रविंद्रनाथ पाटिल के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

10:19 PM, 19th Nov
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह मणिपुर के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें ताकि राज्य के लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हिंसा रोकने तथा सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि प्रदेश की जनता अब इन दोनों सरकारों में विश्वास खो चुकी है।
 
मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा होने के बाद खरगे ने राष्ट्रपति को दो पृष्ठों का यह पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि देश को असाधारण रूप से गंभीर त्रासदी झेलनी पड़ी है। पिछले 18 महीनों से मणिपुर में अभूतपूर्व उथल-पुथल के कारण महिलाओं, बच्चों सहित 300 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस त्रासदी ने लगभग एक लाख लोगों को आंतरिक रूप से विस्थापित कर दिया है। लोगों की पीड़ा लगातार बनी हुई है।’’
 
उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार की निष्क्रियता के चलते मणिपुर में पूरी तरह अराजकता व्याप्त है, कानून का शासन खत्म हो गया है और मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मणिपुर जाने से ‘‘इनकार करना’’ किसी की भी समझ से परे है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि यह आपके लिए संवैधानिक रूप से अनिवार्य हो गया है कि आप तत्काल हस्तक्षेप करें ताकि मणिपुर में हमारे नागरिकों के जीवन और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।’’
 
उनका कहना है, ‘‘मुझे विश्वास है कि आपके हस्तक्षेप से मणिपुर के लोग फिर से अपने घरों में शांति, सम्मान और सुरक्षा के साथ रह सकेंगे।’’
 
इससे पहले दिन में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के साथ मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के. मेघचंद्र सिंह, राज्य प्रभारी गिरीश चोडानकर, इनर मणिपुर के सांसद ए बिमोल अकोइजम और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने खरगे से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर की वर्तमान स्थिति के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ‘‘जानबूझकर की गई चूक और कमीशन के कृत्य’’ तथा ‘‘अत्यधिक निष्क्रियता’’ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘हर गुजरते दिन के साथ, मणिपुर के लोग असुरक्षित होते जा रहे हैं।’’ खरगे ने पत्र में कहा, ‘‘मणिपुर के लोगों की मांग के बावजूद मई, 2023 से प्रधानमंत्री ने राज्य का दौरा नहीं किया है।
 
उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पिछले 18 महीनों में तीन बार मणिपुर का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों पूरी तरह विफल साबित हुई हैं। 

07:26 PM, 19th Nov
NCP-SCP नेता अनिल देशमुख ने कहा कि मैं भाजपा वालों को इतना ही बताना चाहता हूं कि मुझे पत्थर मारों या गोली मारों अनिल देशमुख मरेगा नहीं। हम आपको सबक सिखाए बिना नहीं रहेंगे।

04:43 PM, 19th Nov
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं। राजनयिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष इस यात्रा की संभावनाएं तलाश रहे हैं, लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल जुलाई में मॉस्को में जब पुतिन से मिले थे तो उन्हें भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया था।

04:10 PM, 19th Nov
मध्यप्रदेश कांग्रेस का ट्वीट, अब शिंदे गुट का नेता 2 करोड़ के साथ पकड़ाया। BJP राष्ट्रीय महासचिव के पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के साथ ही शिंदे गुट के नेता से 2 करोड़ रुपए बरामद हुए है! महाराष्ट्र में भाजपा "नोट के बदले वोट" के लिए सत्ता और संसाधनों का धड़ल्ले से दुरुपयोग कर रही है !!

03:38 PM, 19th Nov
-कैश कांड में विनोद तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। नालासोपालरा से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ भी मामला।  
-कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले ने कहा, भाजपा नेता विनोद तावड़े पैसे बांट रहे थे। काले रंग के बैग में कैश और डायरी थी। पार्टी ने सवाल किया कि तावड़े होटल में क्या कर रहे थे। पार्टी ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। 
 

03:22 PM, 19th Nov
-महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े 
-चुनाव आयोग ने लगाई विनोद तावड़े और क्षितिज ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस रोक 
-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल हो रहे वीडियो में विनोद तावड़े के पास एक शख्स नोट लहराते दिखाई दे रहा है।
-नोट कांड पर बीवीए अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा, भाजपा का सच सामने ना आ जाए इसलिए चुनाव आयोग ने रुकवाई प्रेस कॉन्फ्रेंस।
-विनोद तावड़े ने कहा, पैसे बांटने के आरोप गलत, मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था।  
 

02:26 PM, 19th Nov
-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव उड़न दस्ते ने बारामती शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के पिता के ऑटोमोबाइल शोरूम की तलाशी ली। 
-शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार राज्य विधानसभा चुनावों में पुणे जिले की बारामती सीट पर अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (राकांपा) को चुनौती दे रहे हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा।

12:39 PM, 19th Nov
-प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाने के संबंध में दिल्ली सरकार के लगातार अनुरोध के बावजूद भाजपा के पर्यावरण मंत्री सो रहे हैं: गोपाल राय।
-गोपाल राय ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से एक बार फिर प्रदूषण पर आपात बैठक बुलाने और कृत्रिम बारिश की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए, कार्रवाई करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है तथा केंद्र को प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
-‘ग्रैप’ को पूरे उत्तर भारत में लागू किया जाना चाहिए, भाजपा शासित राज्यों में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
-दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर कहा, अगर केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती, तो उनके मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

11:52 AM, 19th Nov
-दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा, हमने सभी न्यायाधीशों से जहां भी संभव हो, वहां ऑनलाइन सुनवाई की अनुमति देने को कहा है।
-एससीबीए अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा कि प्रदूषण नियंत्रण से बाहर हो रहा है।
-प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि हाइब्रिड सुनवाई यानी ऑननाइन और ऑफलाइन, दोनों ही माध्यम से सुनवाई जारी है और वकील ऑनलाइन सुनवाई का विकल्प चुन सकते हैं।
-महाराष्ट्र के धामनगांव रेलवे से भाजपा विधायक और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार प्रताप अडसाद की बहन चाकू से किए गए हमले में घायल हो गईं।
-मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से तमिलनाडु के चेन्नई में मंगलवार को पहुंची एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में 37 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई।

10:13 AM, 19th Nov
-गुजरात के भरूच जिले में वैन-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत।
-संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर को समाप्त होगा।
 

09:44 AM, 19th Nov
पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में कम से कम 9 आतंकवादियों और 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडर भी मारे गए।

07:43 AM, 19th Nov
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह धुंध की मोटी परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार AQI 488 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। कई ट्रेने देरी से चल रही है। खराब विजिबिलिटी का उड़ानों पर भी असर। 

07:39 AM, 19th Nov
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठक की। 
-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है। हमने पिछले जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। 

07:36 AM, 19th Nov
-दिल्ली-एनसीआर में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन लगेगी क्लासेस। 
-फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा में भी प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया।
-दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की। परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा।
-मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले पांच दिनों के लिए घने से घना कोहरा छाने की आशंका जताई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी