LIVE: दिल्ली-NCR में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (07:33 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: दिल्ली-एनसीआर में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, पल पल की जानकारी... 


07:43 AM, 19th Nov
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह धुंध की मोटी परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार AQI 488 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। कई ट्रेने देरी से चल रही है। खराब विजिबिलिटी का उड़ानों पर भी असर। 

07:39 AM, 19th Nov
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठक की। 
-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है। हमने पिछले जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। 

07:36 AM, 19th Nov
-दिल्ली-एनसीआर में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन लगेगी क्लासेस। 
-फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा में भी प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया।
-मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले पांच दिनों के लिए घने से घना कोहरा छाने की आशंका जताई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी