Murena news in hindi : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती पर निकाले गए जुलूस के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हिंगोना खुर्द गांव में सोमवार रात करीब नौ बजे हुई।
मुरैना के उप संभागीय मजिस्ट्रेट सीबी प्रसाद के अनुसार, डीजे की आवाज को लेकर सोमवार देर रात 2 समूहों के बीच झड़प हिंसक हो गई। इस दौरान एक लड़के ने गोलियां चला दीं, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।