घटना बैतूल जिले के आकाशवाणी रोड पर की है, जहां बाबू नाम के युवक ने वहां से गुजर रही एक युवती को छेड़ने की नीयत से कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनते ही लड़की आगबबूला हो गई और इस मजनू को सबक सिखाने की ठान ली। उसने चप्पल हाथ में लेकर लड़के पीटना शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने इस दृश्य को मोबाइल में कैद कर लिया।