जानकारी के अनुसार बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बेडरी निवासी प्रसूता रचना पति राम विशाल अहिरवार को देर रात प्रसव पीड़ा हुई, जिसके चलते पति ने 108 और जननी को दो-तीन बार फोन किया, लेकिन कोई भी वाहन नहीं पहुंचा।
इसके बाद परिजन गर्भवती महिला को बमीठा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसी बीच महिला को गाड़ी से उतारकर जमीन पर लिटा दिया, जहां उसने NH 75 बमीठा रोड पर बच्चे को जन्म दे दिया।
प्रसूता की सास, पति और देवर ने बड़ी मुश्किल से डिलेवरी कराई। इस घटना ने जहां स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है, वहीं प्रशासनिक असंवेदनशीलता का चेहरा भी सामने आया है। क्योंकि सुविधाएं होने के बावजूद आम आदमी को उसका समय पर फायदा नहीं मिल सकता।