एक तरफ जहां मालवा में अफीम की फसल अपने पूरे शबाब पर है और अफीम में चीरा लगाने की तैयारी चल रही है, वहीं एमपी पुलिस ने शुक्रवार को 22 किलो 200 ग्राम अफीम और 350 किलो डोडा चूरा की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
सूचना के बाद पुलिस ने डिकेन मोरवन रोड पर बिना नंबर की बाइक पर जा रहे दो युवकों को रोका, जिसके बाद दोनों युवकों को तलाशी ली गई, इस दौरान दोनों युवकों के पास से दो थैलों में करीब 22 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम बरामद की गई। पुलिस ने अफीम के साथ बाइक जब्त कर दोनों आरोपी संजय पिता राधेश्याम धाकड़ (27) व घीसालाल पिता मोहनलाल धाकड़ (40) दोनों निवासी मनासा को गिरफ्तार किया है।
एसपी सगर ने आगे बताया कि दूसरी कार्रवाई गुरुवार रात की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप डिकेन थाना क्षेत्र से जाने वाली है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मनासा से कंजार्डा की ओर जा रहे मिनी ट्रक क्रमांक आरजे-14 जीडी 7727 की तलाशी ली, तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में 14 प्लास्टिक के कट्टों में से 350 किलो डोडाचूरा मिला।