इंदौर। मध्यप्रदेश में बेटियां बेटों से आगे हैं और लगातार कामयाबी की नई इबादतें लिख रही हैं। इसका प्रमाण राज्यसेवा परीक्षा-2018 के नतीजों को देखने को मिलता है जहां बेटियों ने अपना परचम लहराया है। डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हासिल करने वालों में आधी लड़कियां हैं।
डीएसपी के 10 में से 6, नायब तहसीलदार के 75 में से 36 और वाणिज्यिक कर अधिकारी के 5 में से 3 पदों पर भी महिलाएं ही हैं। इससे पहले कभी भी राज्यसेवा में महिलाओं के चयन का प्रतिशत 50 फीसदी की सीमा तक नहीं पहुंचा।