Mohan Cabinet meeting in Indore: इंदौर के राजवाड़ा में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में 2 लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में औद्योगिक क्षेत्र में महिला कर्मचारियों के लिए आवास बनाने को लेकर भी घोषणा की जाएगी। मोहन कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर और भोपाल मेट्रो तथा दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण उद्घाटन की वर्चुअली करेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में लिए गए इन फैसलों के बारे में भी जानकारी दी....
विजयवर्गीय ने कहा कि जो भी राहगीर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाएगा उसे 25 हजार रुपए सरकार से मिलेंगे। घायल के लिए 108 को फोन करना होगा। इससे कई लोगों की जान बचेगी। इसके साथ ही मदद करने वाले को पुलिस परेशान नहीं करेगी।
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य : उन्होंने कहा कि हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार एमएसपी बढ़ा रहे हैं। किसानों के उत्पादों को भी खरीद भी रहे हैं। इसलिए सरकार ने एमएसपी से इतर 75 रुपए बोनस देकर गेहूं की 2600 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी की। इस बार की खरीदी पिछले साल से 30 लाख टन ज्यादा है। पिछले साल से 62 प्रतिशत ज्यादा खरीदी ज्यादा हुई। 20 हजार करोड़ रुपए किसानों को बांटे गए।