9 ias officers transferred in mp : मध्यप्रदेश सरकार ने रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र उज्जैन सहित चार जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नौ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला किया गया है। विभाग ने बताया कि उज्जैन, अशोक नगर, हरदा और विदिशा के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है।