MP : चाचा के शव के साथ आ रही युवती ने एंबुलेंस से लगाई छलांग, मौके पर मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 27 मई 2024 (20:55 IST)
सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने चाचा के शव के साथ जा रही भतीजी ने एंबुलेंस कूदकर जान दे दी। मामला सामने आने के बाद इस पर सियासी संग्राम भी छिड़ गया है। मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार का पर निशाना साधा है। 
 
क्या था पूरा मामला : बरोदिया नौनागिर गांव में एक पुराने मामले में राजीनामा को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर राजेंद्र अहिरवार को घायल कर दिया। हमले में राजेंद्र अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद एक अन्य घायल पप्पू रजक और राजेंद्र अहिरवार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 
यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र अहिरवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे भोपाल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही रविवार को तड़के उसकी मौत हो हो गई। 
 
चक्काजाम करना चाहती थी युवती : युवती के चाचा राजेंद्र अहिरवार पर पुराने विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने हमला किया था। इलाज के दौरान सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उन्होंने दम तोड़ दिया था। युवती चाचा का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम करना चाहती थी। उसने ड्राइवर से एंबुलेंस रोकने के लिए कहा था। वह नहीं माना तो युवती कूद गई। एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी