ताज इंटरनेशनल फेस्टिवल में प्रस्तुति देंगी इंदौर की आयुषी दीक्षित
शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (12:27 IST)
इंदौर। आगरा में होने वाले ताज इंटरनेशनल फेस्टिवल 2020 में शहर की नृत्यांगना सुश्री आयुषी दीक्षित 26 फरवरी को एकल कथक की प्रस्तुति देंगी। आयुषी उनके गुरुजी द्वारा रचित ताल पंचम सवारी की नए रूप में वह प्रस्तुति देंगी।
पिछले 18 वर्षों से कथक की शिक्षा ले रही आयुषी ने हाल ही उज्जैन में नवंबर 2019 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह 19 मैं एकल कथक नृत्य की प्रस्तुति दी थी।
इससे पहले 2018 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित खजुराहो इंटरनेशनल नृत्य समारोह में भी वह एकल प्रस्तुती दे चुकी है। आयुषी कलर टीवी द्वारा प्रायोजित India's got talent सीजन -5 की ग्रुप विजेता भी रही है।
6 वर्ष की उम्र से गुरु रागिनी मक्खर एवं गुरु हेमंत मक्खर से कथक की शिक्षा लेने वाली आयुषी वर्तमान में पद्मश्री ताल योगी गुरु पंडित सुरेश तलवलकर जी से ताल और लय की शिक्षा ले रही है।