भोपाल। मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ और हिंदी में मेडिकल की पुस्तकों का लोकार्पण आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किया। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी और मंच पर खुलकर शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा को बढ़ावा देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। गृहमंत्री ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का उद्देश्य पूरा हो रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत की आत्मा और भारतीयता की उद्घोषणा है। यह नीति शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विचारों को जमीन पर लाने का कार्य कर रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने नई राष्ट्रीय़ शिक्षा नीति को सबसे पहले मध्यप्रदेश में साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर अनुसंधान मातृभाषा में हो तो भारत एक बार विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर हिंदी में भाषण देकर हिंदी को नया सम्मान दिया है। इस दौरान गृहमंत्री ने मोदी सरकार में मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकार के कामकाज को गिनाया।