मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के खराब हुई फसल का सर्वे कर नुकसान का आकलन कर राहत की राशि देने के निर्देश दिए है। इसके साथ किसानों को फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है या कुछ नुकसान पहुंचा है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह संकट है लेकिन इसके पार निकालकर हम आपको ले जाएंगे। इसलिए चिंता ना करें।
खाद की कालाबाजारी पर सख्त सरकार-वहीं प्रदेश के किसानों के नाम अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अभी रबी की बोवनी की तैयारियों में लगे हुए हैं। रबी की बोवनी के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, खाद की कोई कमी नहीं है। यूरिया, डीएपी, पोटास, एनपी के कॉम्प्लेक्स और एसएसपी सभी तरह खाद हमारे पास उपलब्ध है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें जितनी जरूरत हो उतना खाद आप उठाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद खाद की आपूर्ति की मॉनिटरिंग कर रहे है। किसी भी हालत में आपको खाद की कमी नहीं आने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई गड़बड़ करें ज्यादा पैसे में खाद दे तो आप 0755-2678403 पर जरूर सूचना देना। सूचना देते ही आपकी परेशानी भी हम दूर करेंगे। अगर किसी ने कोई गड़बड़ की तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।