भोपाल में पीएम मोदी की सीख के बाद मध्यप्रदेश में कम होंगे पेट्रोल के दाम?

विकास सिंह

मंगलवार, 27 जून 2023 (19:36 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के बाद अब जल्द मध्यप्रदेश के लोगों को महंगाई से राहत मिल सकती है। राज्य में 108 रुपए लीटर बिकने वाला पेट्रोल जल्द ही 100 रुपए लीटर के आसपास आ सकता है। आप सोच रहे होंगे कि पेट्रोल के दाम में कमी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच क्या संबंध है।

दरअसल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में मेरा बूथ,सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं आज देश की जनता को बताना चाहता हूं कि कैसे विपक्षी दल पेट्रोल की कीमत पर हायतौबा मचाते है। देश की लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने दो साल में दो बार एक्साइज में कटौती की है। लेकिन उन राज्यों में जहां भाजपा की  सरकार नहीं है, इन विपक्षी दलों ने लोगों को लाभ हस्तांतरित नहीं किया है।

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से कम है लेकिन लेकिन बिहार में पेट्रोल की कीमत 107 रुपए, राजस्थान में 108 रुपये, तेलंगाना में 109 रुपये और केरल में 110 रुपए है। इन राज्यों में जिन दलों की सरकारें है वह गरीब जनता के साथ विश्वासघात कर रहे है। पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से पेट्रोल की बड़ी कीमतों के खिलाफ मुहिम चलाने को कहा।

मध्यप्रदेश में 109 रुपए में बिक रहा पेट्रोल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से कम होने का दावा कर रहे हो लेकिन मध्यप्रदेश जो भाजपा शासित राज्य है वहां पर पेट्रोल 109 रुपए लीटर के करीब बिक रहा है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम अधिक होने की वजह राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल पर लगाया जाने वाला वेट है। ऐसे में अब जब प्रधानमंत्री ने खुद पेट्रोल के दाम को लेकर विपक्ष शासित राज्यों पर निशाना साधा है तब अपने आप शिवराज सरकार पर पेट्रोल के दाम कम करने का नैतिक दबाव बन गया है। ऐसे में चुनावी साल में शिवराज सरकार जल्द पेट्रोल के दाम कम कर सकती है।     
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी