क्या प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण टमाटर महंगा हुआ?

मंगलवार, 27 जून 2023 (17:31 IST)
Tomatoes became costlier: कांग्रेस ने देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत में उछाल को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों के कारण टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। 
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी के 5 साल पुराने एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने टोमैटो (टमाटर), अनियन (प्याज) और पोटैटो (आलू) को 'टॉप (शीर्ष)' प्राथमिकता बताया था। लेकिन उनकी गलत नीतियों के कारण पहले टमाटर सड़क पर फेंका जाता है, फिर 100 रुपए किलो बिकता है‌!
 
उल्लेखनीय है कि इन दिनों देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चली गई है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मांग के मुकाबले कम आपूर्ति के चलते टमाटर का खुदरा भाव बढ़कर 110 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।
 
इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर सब्जी मंडी के कारोबारी संघ के अध्यक्ष सुंदरदास माखीजा ने बताया कि इन दिनों मंडी में केवल महाराष्ट्र से टमाटर की आपूर्ति हो रही है, जबकि राजस्थान में बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब होने के चलते वहां से माल आना बंद हो गया है।
 
उन्होंने बताया कि मांग के मुकाबले कम आपूर्ति के चलते टमाटर के थोक भाव 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, खुदरा बाजार में टमाटर 110 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊंचे भाव तक बिक रहा है। 
 
मंडी में टमाटर लेने आए ग्राहक संतोष मीणा ने कहा कि हमारी कमाई नहीं बढ़ रही है, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। मैंने 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर खरीदा है, जो कभी 20 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव में बिक रहा था। (भाषा/वेबदुनिया)  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी