मध्यप्रदेश चुनाव में फर्जी वोटिंग रोकेगा खास एप, तुरंत होगी कार्रवाई

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (08:33 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर और दिलचस्प होने जा चुनाव में फर्जी वोटिंग और गड़बड़ी रोकने के लिए चुनाव आयोग ने एक नए एप का उपयोग करने जा रहा है।
 
सिटीजन विजिलेंस नाम के इस एप को चुनाव आयोग पहली बार इस बार विधानसभा चुनाव में लांच करने जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के अनुसार चुनाव के समय कई पोलिंग बूथ और उसके आसपास वोटर गड़बड़ी की शिकायत करते हैं।
 
इस बार चुनाव में गड़बड़ी रोकेने के लिए आयोग लोगों को ये सुविधा देगा कि लोग गड़बड़ी देखते ही उसकी फोटो या वीडियो एप पर अपलोड कर दें। इसके बाद आयोग फौरन उस पर कार्रवाई करेगा। एप पर फोटो अपलोड होने के 100 मिनट के अंदर अधिकारी उस पर कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट देंगे।
 
आयोग का कहना है कि चुनाव के समय कुछ लोग गलत सूचना देकर अधिकारियों को बरगलाने का  काम करते है जो एप के आने बाद संभव नहीं हो पाएगा। वहीं आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए इस बार अधिक से अधिक केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती पर जोर देगा।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख