भोपाल। मध्यप्रदेश में गृह विभाग के अधिकारियों ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नेशनल डाटा आर्म्स लाइसेंस के संबंध में जिला कलेक्टरों से चर्चा की। अधिकारियों ने कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि इस वर्ष मार्च माह के अंत तक जिन शस्त्रों के लाइसेंस यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (यूआईएन) के अंतर्गत जनरेट नहीं होंगे, वे लाइसेंस स्वत: ही समाप्त हो जाएंगे।