बुरहानपुर में कार से 3 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (18:27 IST)
बुरहानपुर। महाराष्ट्र की ओर से आई एक कार से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के निम्बोला थाना क्षेत्र में 3 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त करने के साथ ही कार सवार 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
 
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार अंतरप्रांतीय इच्छापुर-इंदौर राजमार्ग पर आसीरगढ़ में शुक्रवार रात जांच के दौरान पुलिस को महाराष्ट्र से आई एक कार से 3 लाख 42 हजार रुपए मिले हैं। पुलिस ने कार सवार जलगांव के 3 लोगों को हिरासत में लेकर कार और नकदी जब्त कर ली। विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के चलते पुलिस की जांच के दौरान यह कार पकड़ाई है।
 
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रमसिंह बामनिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि महाराष्ट्र की विभिन्न सहकारी शकर कारखानों में मजदूरों की पूर्ति के लिए जलगांव के लेबर ठेकदार नरेन्द्र अहिरवार, धर्मराज और साईंराम चौहान यह राशि लेकर धूलकोट खंड के मजदूरों को अग्रिम भुगतान के लिए आए थे। पुलिस ने यह मामला जांच के लिए आयकर विभाग को दिया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी