बैंक नोट प्रेस अधिकारी 26 लाख के साथ पकड़ाया

Webdunia
शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (14:53 IST)
देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिला मुख्यालय स्थित केंद्र सरकार के उपक्रम बैंक नोट प्रेस के एक अधिकारी को 26 लाख रुपए से अधिक की चोरी के मामले में शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया है। अपुष्‍ट जानकारी के अनुसार अधिकारी के पास से कुल 90 लाख रुपए बरामद हुए हैं। 
 
बैंक नोट प्रेस के प्रबंधन ने अपने मुख्य पर्यवेक्षक मनोहर वर्मा को नोट चुराते हुए पकड़ा है। उसके कब्जे से दो सौ और पांच सौ रुपए के 26 लाख नौ हजार से अधिक मूल्य के नोट मिले हैं। बताया जाता है कि 64 लाख रुपए अधिकारी के घर से बरामद किए गए हैं। इस तरह कुल 90 लाख रुपए बरामद होना बताया गया है।
 
प्रबंधन ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए मामला यहां बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मनोहर वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। इसके अलावा प्रबंधन की शिकायत पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।
बैंक नोट प्रेस सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार के उपक्रम बैंक नोट प्रेस में दो सौ और पांच सौ रुपए मूल्य के नोट छापे जाते हैं। इस संस्थान में गोपनीयता और सुरक्षा की दृष्टि से काफी सतर्कता भी बरती जाती है।
 
बताया गया है कि बैंक नोट प्रेस में कुछ नोट छपाई संबंधी त्रुटियों के कारण रिजेक्ट कर दिए जाते हैं। ऐसे ही नोट चुराने का मामला यह प्रतीत होता है। फिलहाल प्रबंधन स्तर पर भी मामले की जांच के लिए कहा गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख