पुलिस ने हाल ही में भय्यू महाराज के खास सेवादार विनायक दुधाड़े से भी पूछताछ की है, जो आध्यात्मिक गुरु की खुदकुशी के कुछ समय बाद गायब हो गया था। आध्यात्मिक गुरु के पूर्व ड्राइवर कैलाश पाटिल ने ब्लैकमेलिंग के जरिये भय्यू महाराज से धन ऐंठने के कथित गोरखधंधे में युवती के साथ दुधाड़े की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
दुधाड़े, भय्यू महाराज की आत्महत्या के तुरंत बाद चर्चा में आया था। आध्यात्मिक गुरु के कथित सुसाइड नोट में उनके वित्तीय उत्तराधिकार, सम्पत्ति, बैंक खाते और संबंधित मामलों में दस्तखत का हक दुधाड़े को सौंपे जाने का जिक्र था। दुधाड़े भय्यू महाराज से करीब 15 साल पहले जुड़ा था और साए की तरह उनके साथ रहता था।