MP : टिकट कटने के बाद प्रज्ञा सिंह ने दिखाए तेवर, BJP MLA की अवैध शराब दुकान पर चलाया हथौड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 5 मार्च 2024 (18:41 IST)
bhopal mp pragya thakur News : भोपाल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालीं भाजपा की चर्चित नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। उनका एक वीडियो आज वायरल हुआ, जिसमें वे अपने संसदीय क्षेत्र में एक शराब दुकान अवैध रूप से संचालित होने का आरोप लगाते हुए उसका ताला तोड़ देती हैं। ठाकुर वर्ष 2019 में पहली बार सांसद बनी थीं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने उनके स्थान पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को टिकट दिया है।
 
ठाकुर का कहना है कि सीहोर जिले के खजुरिया क्षेत्र में एक शराब दुकान अवैध रूप से संचालित है और उसके पास ही एक स्कूल है। उनका कहना है कि इस शराब दुकान को भाजपा विधायक सुदेश राय का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने सोमवार को मौके पर पहुंचकर इस दुकान का ताला तोड़ दिया।
 
इस दौरान एक सरकारी कर्मचारी उनसे ऐसा नहीं करने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन सांसद नहीं मानीं और हथौड़ा चलाकर ताला तोड़ दिया। इसके बाद सांसद ने शराब भी बाहर फेंकने का कार्य किया। इस घटनाक्रम के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
 
सांसद सुश्री ठाकुर गांव में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं, जहां ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं की शिकायत पर उन्होंने शराब दुकान का विरोध किया। सांसद ने इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शराब का ठेका है, जिसका लाइसेंस नहीं है। इसके पास में ही स्कूल है। इसकी शिकायत स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने उनके समक्ष की है। इसके बाद उन्होंने इस दुकान का ताला तोड़ने का काम किया।
 
इस घटना के सिलसिले में आबकारी विभाग की उप निरीक्षक शारदा कारोलिया ने कहा कि शिकायत पर आबकारी अमला पहुंचा था। जहां कार्रवाई करते हुए 890 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी है। अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 
इस बीच प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख के के मिश्रा ने आज सोशल मीडिया के जरिए इस मामले में तंज कसा है। मिश्रा ने लिखा है, “टिकट कटते ही भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आई अवैध शराब की बदबू.... दुकान का ताला तोड़ा, मोहतरमा को अब मालूम हुआ कि उनके संसदीय क्षेत्र में पिछले 5 सालों से अवैध शराब बिक रही थी.... बेचारे पुलिस अफसरों को भी नहीं मालूम था। तभी तो उन्हें अब बिदाई के दिनों में “सर” के आगे हाथ जोड़ना पड़ रहा है.... इतने सालों तक कैसे किसके संरक्षण में बिकती रही.... सर और पुलिस सिर्फ दोनों ही समझदार हैं, जनता यानी हम सब मूर्ख हैं....”
ALSO READ: टिकट कटने पर मेरी टिप्पणी को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया : भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह
क्या बोले राय : जब मीडियाकर्मियों ने इस संबंध में राय से संपर्क कर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि वे खुद ठाकुर के आरोपों की जांच करें। ठाकुर ने सोमवार की रात कहा कि वे विकास कार्यों का शुभारंभ करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों के दौरे पर थीं, तभी खजुरिया कला में कुछ लड़कियां उनके पास आईं और शिकायत की कि उनके स्कूल के सामने एक शराब की दुकान चल रही है।
 
लड़कियों के आंखों में आंसू :  भाजपा नेता ने कहा, "लड़कियां दुखी थीं और उनकी आंखों में आंसू थे।  उन्होंने शिकायत की कि लोग शराब की दुकान पर इकट्ठा होते हैं, उन पर टिप्पणी करते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वे सुरक्षित नहीं हैं और उनके साथ कुछ भी हो सकता है। कुछ महिलाओं ने कहा कि लोग शराब पीकर उनके घरों में घुस जाते हैं।'
उन्होंने दावा किया कि वहां मौजूद पुलिस के एक उप-निरीक्षक ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
 
ठाकुर ने कहा कि मैं पार्टी से मांग करती हूं कि उनके जैसे व्यक्ति को, जो इस तरह के कार्य में शामिल है, पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।’’
 
भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों से आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की है।
ALSO READ: PDA के फॉर्मूले पर योगी कैबिनेट का विस्तार, BJP से 2 और RLD-SBSP से 1- 1 मंत्री ने ली शपथ
उन्होंने दावा किया कि यह एक अवैध शराब की दुकान है क्योंकि किसी स्कूल के सामने ऐसी दुकान के लिए लाइसेंस नहीं दिया जा सकता।
 
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, यह संसद सदस्य का 'आदर्श ग्राम' (आदर्श गांव) था और वहां शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती है।
 
उन्होंने दावा किया कि लगभग एक साल पहले भी इसी तरह की शिकायत आई थी और तब जिलाधिकारी ने मुझे बताया था कि दुकान बंद हो गई है। लेकिन, जब मैं इस बार वहां गयी, तो लड़कियों ने फिर से शिकायत की। इसका मतलब है कि पुलिस और आबकारी विभाग आपस में मिले हुए हैं।"
 
ठाकुर ने दावा किया कि वह लड़कियों के साथ दुकान में घुस गईं और वहां भारी मात्रा में शराब पाई और उसमें से कुछ को फेंक दिया। इसका एक वीडियो भी शूट किया गया है।
ALSO READ: WMO ने दी चेतावनी, इस साल तापमान का बढ़ना जारी रहेगा लेकिन भारत में बरसात जोरदार होगी
उन्होंने दावा किया कि वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने प्रयास किया कि शराब नष्ट न हो और इसे बचाया जाए।
 
ठाकुर ने कहा, "मुझे राय के प्रति कोई शिकायत नहीं है। अगर वह अवैध गतिविधियों में शामिल हैं, तो यह एक बड़ा अपराध है। अगर कोई असामाजिक तत्व शराब पीकर किसी लड़की के साथ कुछ करता है तो मुझे लगता है कि इसकी जिम्मेदारी मेरी होगी।’’
 
ठाकुर ने कहा, 'मैंने ऐसी चीजें कभी बर्दाश्त नहीं की हैं और न ही करूंगी।' राय ने  कहा कि मीडिया को खुद सच्चाई का पता लगाना चाहिए।
 
राय ने कहा, "आप शराब की दुकान का संचालन कराने वाले जिलाधिकारी से जानकारी ले सकते हैं? मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि वह एक साध्वी हैं। वह कोई भी आरोप लगा सकती हैं...आपको (मीडिया को) जांच करनी चाहिए, मैं झूठ बोल सकता हूं।' इनपुट एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी