भाजपा सांसद ने कहा कि सुबह पांच बजे से बहुत जोर-जोर से आवाज आती है और सबकी नींद खराब होती है। अजान की आवाज से ऐसे मरीज जो रात भर परेशानियों के चलते सो नहीं पाते है जब वह सुबह सोते है तब तेज आवास से उनकी नींद खराब होती है और उनको परेशानी होती है। इसके साथ सुबह से आने वाली आवाज से परेशानी होने के साथ-साथ साधु संतों और हमारी साधना भी भंग होती है क्यों वहीं समय हमारी पूजा-पाठ का होता है।
इससे पहले मस्जिदों से आने वाली अजान को लेकर इससे पहले मशूहर सिंगर सोनू निगम ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि लाऊडस्पीकर की आवाज से सुबह सुबह बहुत परेशानी होती है। वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति ने भी मस्जिदों से आने वाली अजान से नींद खराब होने की बात कहीं थी। इसको लेकर उन्होंने इलाहाबाद के कलेक्टर को पत्र भी लिखा था।