मध्यप्रदेश में चयनित 30 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल ‌से शुरू होगा दस्तावेजों का सत्यापन

विकास सिंह
सोमवार, 8 मार्च 2021 (20:39 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर नियुक्ति का इंतजार वाले वाले अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी मिली है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश विधानसभा में पास हुआ धर्म स्वातंत्र्य विधेयक,बोले गृहमंत्री 'लव' नहीं 'जिहाद' के खिलाफ
प्रदेश में 30 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम कोरोना के चलते पिछले एक साल से रुका हुआ था। पिछले 1 साल से रुकी दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया अब एक बार फिर शुरू होने जा रही है।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 1, 3, 5, 8, 9 और 10 अप्रैल 2021 तथा माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 15, 16, 17, 22, 23 एवं 24 अप्रैल 2021 को दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। लोक शिक्षण संचनालय द्वारा इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पद पर भर्ती के लिए प्रावधिक चयन सूची जारी की गई थी। उक्त पदों के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही कोरोना महामारी के कारण दिनांक 4 जुलाई 2020 को स्थगित की गई थी जिसे अब पुनः शुरू किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख