एमपी के धार जिले में कुएं से मिले 3 बहनों के शव, मां हुई लापता

बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (12:08 IST)
Crime News: धार (एमपी)। मध्यप्रदेश के धार जिले में 2 से 6 साल की उम्र की 3 बहनों के शव एक कुएं में मिले हैं जबकि उनकी मां लापता है। पुलिस ( Police) ने बुधवार को यह जानकारी दी। तीनों लड़कियां जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर श्यामपुरा गांव में एक कुएं में मृत पाई गईं।
 
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राम सिंह मेड़ा ने कहा कि जब शिकायतकर्ता जीवन बामनिया मंगलवार को दोपहर में अपने घर पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी और तीनों बेटियां नहीं थीं। मेड़ा के मुताबिक स्थानीय लोगों ने जीवन को बताया कि उन्होंने उसकी पत्नी और उसकी तीनों बेटियों को गांव के बाहर आम तोड़ते देखा था।
 
आसपास खोज के दौरान जीवन की 4 वर्षीय बेटी का शव एक कुएं में मिला इसके बाद उसकी 2 और 6 साल की 2 बेटियों के शव भी उसी कुएं में मिले। अधिकारी ने बताया कि जीवन की पत्नी की तलाश की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी