अनूठा उदाहरण, बेटियां पढ़ेंगी तो ही आगे बढ़ेंगी

सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (20:25 IST)
- मुस्तफा हुसैन, नीमच से
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सरकार की कोशिशें अब जमीन पर साकार होते नजर आ रही हैं। ऐसा ही नजारा सोमवार को नीमच में देखने को मिला जब दुल्हन बनी प्रियंका पिता ओमप्रकाश सोनी छोटी सादड़ी वाले सात फेरे लेने से पहले दुल्हन की पोशाक में परीक्षा देने पहुंची।
जी हां, प्रियंका एमए फाइनल ईयर की स्टूडेंट है और आज उसका आखिरी पेपर था जो सुबह सात बजे से था, वहीं 11 बजे उसके फेरे भी थे। 
 
बारात रविवार रात घाटोल राजस्थान से आ चुकी थी, लेकिन प्रियंका दुल्हन के भेष में डिग्री कॉलेज पहुंची और परीक्षा दी उसके बाद यह दुल्हन विवाह मंडप में बैठी और साथ फेरे लिए। हाथों में मेहंदी लगाए प्रियंका जब कॉलेज पहुंची तो हर कोई उसे निहार रहा था।
 
प्रियंका ने सोमवार को परीक्षा देकर यह संदेश देने की कोशिश की कि जिंदगी में और कामों के साथ पढ़ाई भी उतनी ही ज़रूरी है। प्रियंका की इस पहल पर जहां परिवार के लोग गर्व कर रहे हैं। वहीं कॉलेज प्रशासन भी इसकी तारीफ़ कर रहा है।
 
कॉलेज की सहायक अधीक्षिका बीना चौधरी ने कहा की पहले छात्राएं अपने परिवार में कोई काम होता था तो परीक्षा छोड़ देती थीं, लेकिन अब खुद की शादी होने के बावजूद परीक्षा देना नए समाज के लिए एक अच्छा संकेत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी