बड़ा फैसला, इंदौर में 24 घंटे खुले रहेंगे व्यावसायिक प्रतिष्ठान

शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (20:45 IST)
इंदौर। शहर में अब व्यावसायिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रहेंगे। हालांकि यह व्यवस्था ‍फिलहाल सीमित क्षेत्र के लिए ही रहेगी। यह निर्णय पूरे शहर पर लागू नहीं होगा। बीआरटीएस से दोनों ओर 100 मीटर दूरी तक के व्यवसायिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रहेंगे। हालांकि यह निर्णय शुरुआती तौर पर लिया गया है। इसके बाद अन्य क्षेत्रों को खोलने पर भी विचार किया जाएगा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा इन क्षेत्रों में आने वाले बीयर बार और शराब की दुकानें पूर्व समय अनुसार ही खुलेंगे।शहर की अर्थव्यवस्था को नई रफ़्तार देने के उद्देश्य से 'स्टार्ट अप प्रोग्राम' के तहत शहर के कुछ हिस्सों को 24 घंटे खुला रखने के संबंध में सिटी बस ऑफिस में बैठक आयोजित की गई।
 
इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, कलेक्ट मनीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा और नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल मौजूद रहे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी