इसके बाद भिंड और मुरैना के खाद्य विभाग से जुडे अधिकारी भी संदेह के दायरे में आ गए हैं। एसटीएफ की अब तक की जांच में मिलावटखोरों और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के बीच मिलीभगत होने की बात समाने आई है। इसके बाद ऐसे अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी शुरु हो गई है। अब एसटीएफ आरोपियों के कॉल डिटेल और उनसे पूछताछ कर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
सीएम के कड़े तेवर को देखते हुए अब स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी संभाग के कमिश्नरों को ऐसे मामलों में रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने खाद्य और औषधीय प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।