मिशन छिंदवाड़ा पर CM डॉ. मोहन यादव, पाठई पहुंचकर किया जनसंवाद

विकास सिंह

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (19:59 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार से मिशन छिन्दवाड़ा का आगाज कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पांढुर्णा जिले के ग्राम पाठई में ग्रामीणों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उनके निराकरण करने को कहा। जनसंवाद में ग्रामीणों ने संतरे का उचित मूल्य, कपास में लगे टैक्स को दूर करने, बिजली की समुचित आपूर्ति करने की मांग की। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि आपकी समस्यायें दूर करने के लिये ही वे भोपाल से आपके गांव आये हैं और आपके विकास के लिये तथा आपकी परेशानी दूर करने के लिये वे बात करने लगातार आते रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने लोगों से इस चर्चा का नाम जनसंवाद दिया और कहा कि नये तथा छोटे जिलों की समस्याओं को दूर करने का उनका दायित्व है। आप सभी मेरे भाई-बहन हैं। जमीन की रजिस्ट्री के बाद अब नामांतरण के लिये पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे । नामांतरण में पटवारी लापरवाही न करें। उन्होंने कलेक्टर से भी कहा कि इस दिशा में प्रभावी कदम उठायें और शासन के प्रत्येक निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। जनता के हित के लिये जो बेहतर होगा वे उसे करने के लिये प्रतिबध्द हैं।

जनसंवाद में राहुल कुमार वसूले ने प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने तथा रासायनिक खाद के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने, संतरे का उचित मूल्य सुनिश्चित करने, आशा कार्यकर्ता नर्मदा ठाकरे ने समुदाय के बीच सेवायें देने के कार्य तथा टीकाकरण, कमलेश राठौर ने कपास के उचित दाम तथा बाजीराव देशमुख ने समुचित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ.यादव के समक्ष अपनी बात रखी ।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने स्वागत के लिये खडे ग्रामीणों के पास पहुंचकर आत्मीयता से उनके हालचाल जाना । युवाओं से उनकी पढ़ाई-लिखाई व रोजगार पर चर्चा की वही कृषकों से उनकी खेती-बाडी तथा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि के बारे में पूछा । हैलीपेड में कौड़िया निवासी अशक्त सूरज उईके को वाहन दिलाने के निर्देश कलेक्टर को दिये । उन्होंने ग्रामणों से कहा कि खुलकर अपनी समस्याओं को बतायें डरें नहीं क्योकि अपनी ही सरकार है आप लोगों के समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। साथ ही कहा कि लोगों की कठिनाइयों को समझने तथा उन्हें दूर करने के लिये वे उनके बीच आये हैं। विकास के कोई कार्य बाधित नहीं होंगे ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी